April 28, 2025

जनपद पंचायत पाली के क्षेत्र क्रमांक 23 से शिवशरण पाल कंवर ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया –

 

जनपद पंचायत पाली के क्षेत्र क्रमांक 23 से शिवशरण पाल कंवर ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया

कोरबा/पाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं एक से बढ़कर एक प्रत्याशी अपना नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। जनपद पंचायत पाली के क्षेत्र क्रमांक 23 से आदिवासी युवा नेता शिवशरण पाल कंवर ने अपने समर्थकों के साथ व भारी संख्या में जनपद पंचायत मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किए ।

 

जिसमें प्रमुख रूप से हरिप्रसाद, मनोज दास, छत्रपाल सिंह, जयपाल सिंह, सत्यनारायण, बुधराम सिंह, कवल सिंह, राजेन्द्र पाल तंवर, जसपाल सिंह, महेत्तर साय,बंधन साय, छत्तरपाल, रामेश्वर दास, मनिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, चिरंजीव सिंह, मंगल सिंह, अखतराम,दिलेश्वर सिंह, बोधन सिंह, यशपाल सिंह तंवर ( प्रस्तावक ) बजरंग गिरी,ईश्वर सिंह श्रीवास, धरम सिंह श्रीवास,बालीराम, जनसिंह, धन सिंह, इतवार सिंह,समार सिंह, कुशाल सिंह,जान सिंह, रामायण सिंह,रनसाय, संतोष यादव, धरमपाल,करमपाल, गणेश सिंह, सोमपाल, हुलास सिंह, तुलसी सिंह फेटकन सिंह, सुरेश सिंह, किताब सिंह, नेपाल सिंह,चैन सिंह, रामप्रसाद, पंचराम यादव, चैन सिंह यादव,छत्तराम चौहान, शिवप्रसाद सारथी, कया शिवपाल धोबी, राम सारथी,ननकी जगरमती, संतोष कुमार चंदेल,अजय कुमार चंदेल अशोक सारथी, विष्णुराम सारथी, बैसाखू धनवार,बोट सिंह धनवार,झठीराम धनवार, उमेंद सिंह, हेम सिंह,खेम सिंह,देव सिंह, इतवार सिंह,इन्द्रपाल सिंह, गरूड़ सिंह, राजेन्द्र सिंह, गोकुल सिंह, नरेंद्र सिंह,भुवनपाल सिंह, सूर्यभवन सिंह, गुलाब सिंह, शिवमंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शिवशरण पाल कंवर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हम क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए यह बीड़ा उठाएं हैं। हमारे जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 के अंतर्गत ईरफ, पटपरा, डोढ़की, सगुना आता है और इन सभी गांवों का समस्याओं से हम रूबरू होकर वहां की समग्र विकास की नई गाथा लिखेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *