विधायक कप का आगाज आज हुआ
LCC कुसमुंडा ने एक विकेट जीत हासिल की
कोरबा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटघोरा नगर के हाईस्कूल ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता आज 15 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से टीम भाग लेगी। आज क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष कटघोरा अभिषेक गर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय शर्मा ( जिला महामंत्री भाजपा ), SI राजेन्द्र प्रताप सिंह, उमाकांत डिक्सेना, अनुराग दुहलानी,इखलाख शेख, राजेन्द्र टंडन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रारंभ के दौरान आज का प्रथम मैच MCC कटघोरा एवं LCC कुसमुंडा के मध्य खेला गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग एवं थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। तत्पश्चात अतिथियों ने भी खेलकर मैच का शान में चार चांद लगा दिया। उसके बाद अतिथियों द्वारा LCC कुसमुंडा एवं MCC कटघोरा के कप्तानों के सामने टॉस किया। फिर दोनों टीमों के मध्य मैच शुभारंभ हुआ।

जिसमें निर्धारित 10 ओवर के मैच में MCC कटघोरा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 100 रन बनाकर 101 रन का LCC कुसमुंडा को टारगेट दिया। LLC कुसमुंडा ने 1 विकेट से मैच को जीतकर अपने आप को कुसमुंडा टीम ने सुरक्षित रखा। यह राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 20 जनवरी को समापन हो जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 2 लाख रुपए नगद एवं ट्रॉफी दिया जाएगा, वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 1 लाख रुपए नगद एवं ट्रॉफी दिया जावेगा साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार रूपए नगद एवं ट्रॉफी भी दिया जावेगा।
