Raja Raghuvanshi murder case: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बार फिर हलचल मच गई है। इस मामले के सभी पांचों आरोपियों को गुरुवार को शिलॉन्ग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की आठ दिन की कस्टडी पूरी होने के बाद अब उन्हें फिर से कोर्ट में लाया जाएगा। पुलिस इन सभी से और गहराई से पूछताछ करना चाहती है और इसी वजह से उनकी कस्टडी बढ़ाने की मांग की जाएगी। पांचों आरोपी जिनमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है, हत्या के इस सनसनीखेज मामले में अब तक पुलिस की गिरफ्त में हैं।
इस हत्याकांड की शुरुआत एक प्यार की कहानी की तरह हुई थी लेकिन इसका अंत दिल दहला देने वाला निकला। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई थी। शादी के बाद यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय के चेरापूंजी पहुंचा था। 20 मई को दोनों गुवाहाटी के रास्ते मेघालय आए और 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) के नोंग्रियाट गांव के होमस्टे से चेकआउट करने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए।

लाश मिलने के बाद उड़ी साजिश की परतें
राजा रघुवंशी की लाश करीब 10 दिन बाद 2 जून को वाई सवदोंग पार्किंग के नीचे खाई से मिली। लाश को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया गया था। जैसे ही शव की पहचान राजा के रूप में हुई, पूरे मामले की दिशा बदल गई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। जांच के बाद 11 जून को राजा की पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज सिंह कुशवाह और उनके तीन अन्य दोस्त आनंद सिंह कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या के पीछे प्रेम संबंध और साजिश का शक
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्या के पीछे प्रेम संबंध और साजिश की बड़ी कहानी छुपी है। सोनम और उसके प्रेमी राज ने पहले से ही यह योजना बनाई थी। शादी के नाम पर सोनम राजा को मेघालय लेकर आई और मौका मिलते ही अपने साथियों की मदद से उसकी हत्या कर दी। अब पुलिस इन आरोपियों से और भी जानकारी निकालने के लिए कस्टडी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। गुरुवार को जब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा तो संभव है कि कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आएं।