Youtuber Jasbir Singh Pakistan Connection: पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटों में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जसबीर सिंह है और वह पंजाब के रूपनगर जिले के महलां गांव का रहने वाला है। जसबीर सिंह YouTube पर ‘जान महल’ नाम से चैनल चलाता है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) ने मोहाली से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एक आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है और उसका संबंध पहले से गिरफ्तार जासूस ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा की पूछताछ के दौरान जसबीर सिंह का नाम सामने आया था। दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई है। पुलिस का कहना है कि ज्योति के ज़रिए ही जसबीर की पहचान पाक हाई कमीशन के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। जसबीर के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। साथ ही, उसके फोन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े कई नंबर भी मिले हैं जो अलग-अलग नामों से सेव किए गए थे।

तीन बार जा चुका है पाकिस्तान
जांच में खुलासा हुआ है कि जसबीर अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। वह साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया था। इसके अलावा उसने दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी फौजी अफसरों और व्लॉगरों से हुई थी। पुलिस को उसके फोन से पाकिस्तान से संबंधित कई संपर्क नंबर मिले हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने सभी डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश की ताकि उसकी पहचान न हो सके।
कोर्ट में पेशी आज, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
आरोपी जसबीर सिंह को आज मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं। इसलिए फॉरेंसिक टीमें उसके मोबाइल और डिजिटल उपकरणों की गहराई से जांच कर रही हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी इंटेलिजेंस विभाग को भी दे दी है ताकि पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके। आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।