April 29, 2025

जनपद सदस्य संतोष मरावी ने बिजली एवं पानी की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को लिखा पत्र –

जनपद सदस्य संतोष मरावी ने बिजली एवं पानी की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को लिखा पत्र –

कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। जनपद पंचायत सदस्य श्री संतोष मरावी ने विभागीय अधिकारियों को बिजली एवं पानी की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. जहां उन्होंने पानी की समस्या को लेकर पोंड़ी उपरोड़ा एसडीएम को पत्र लिखकर अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बीजाडांड एवं केंदई पण्डोबस्ती में पेयजल की गंभीर समस्या है, अपने पत्र में श्री मरावी ने आगे लिखा है कि इन गांवों में हैंडपंप सुख चुके हैं वहीं गांवों के पास में ही एसईसीएल विजय वेस्ट चिरमिरी क्षेत्र के द्वारा खदान संचालित किया जा रहा है। खदान के संचालन से जमीन के नीचले सतह पर कोयला उत्खनन करने से जल का स्त्रोत काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण जंगल में झरना एवं गांव में निस्तारी तालाब, हैंडपंप,बोर इत्यादि सुखने जा रहे हैं. जिससे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जनपद सदस्य ने पेयजल की समस्या का समाधान करने हेतु पानी टैंकर से जल आपूर्ति कराने की मांग की है। और जनपद सदस्य श्री मरावी ने बिजली की समस्याओं को लेकर कनिष्ठ अभियंता बांगो को पत्र लिखा है और जिसमें उन्होंने अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंहा के मोहल्ला कोदरिया, ग्राम पंचायत धवलपुर के मोहल्ला बैगाढ़केल, ग्राम पंचायत अड़सरा के मोहल्ला बरबटपारा एवं ग्राम पंचायत सेंदूरगढ़ के आश्रित ग्राम बासिन,डुमरबहरा, एवं हाथीसरसापारा में सर्वे कराकर विद्युतीकरण कराने की मांग की है।



गौरतलब है कि जब से अधिवक्ता संतोष मरावी जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं तब से लगातार वे क्षेत्र के भ्रमण कर वहां की समस्याओं से रूबरू होकर समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *