
जनपद पंचायत सदस्य चुनीं गई श्यामा पेन्द्रो, हुए बड़ी अंतर विजयी –
पोंड़ी उपरोड़ा। जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा के क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 लैंगा से श्रीमती श्यामा पेन्द्रो अपने विरोधी प्रत्याशी को मात देकर विजयी हुईं हैं, श्यामा पेन्द्रो गोंगपा समर्थित प्रत्याशी रहे व लोकप्रिय युवा नेत्री हैं. पेन्द्रो के भाई दीनानाथ आयम पसान ब्लॉक इकाई के ब्लॉक महासचिव हैं।

दीनानाथ आयम क्षेत्र में लगातार सक्रियता होकर जनकल्याणकारी काम करते रहे हैं, जनपद पंचायत सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित रहा इसलिए उनके बड़ी बहन को चुनावी मैदान में उतारा गया। श्यामा पेन्द्रो एवं दीनानाथ आयम ने जनपद पंचायत लैंगा क्षेत्र की जनताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया, और साथ मिलकर करने का बात कहीं।