
सरपंच प्रतिनिधि रहें सुरेन्द्र पुहुप ग्राम पंचायत मिसिया से निर्वाचित हुए सरपंच –
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा। ग्राम पंचायत मिसिया से वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूर्व में सरपंच प्रतिनिधि रहें सुरेन्द्र पुहुप 312 वोटों से अपने विपक्षी प्रत्याशी को हराकर सरपंच निर्वाचित हुए हैं. नवनिर्वाचित सरपंच सुरेन्द्र पुहुप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे ग्राम पंचायत मिसिया के परिवारजनों ने मुझे अपना प्रतिनिधि के रूप में सरपंच निर्वाचित की है, जिसके लिए मैं सभी मतदाताओं को दिल धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कहा मेरे देवतुल्य कार्यकर्ताओं व परिवार जनों ने कड़ी मेहनत कर यह चुनाव को अपने पक्ष में रखा,और यह जीत मिसिया की जनता की जीत है।
