1 जनवरी को मातिन दौरे पर रहेंगे गोंगपा सुप्रीमों एवं विधायक तुलेश्वर मरकाम
संवाददाता – अनिल पोया
जानिए कार्यक्रम का शेड्यूल
पोंड़ी उपरोड़ा। पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम 1 जनवरी को क्षेत्र के ग्राम मातिन के दौरे पर रहेंगे। तत्पश्चात मातिन पहाड़ स्थित माँ मातिन दाई मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख – समृद्धि एवं खुशहाली जीवन की कामना करेंगे। विधायक मरकाम वहाँ आमसभा व बैठक में भी शिरकत कर वहाँ मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। विधायक प्रतिनिधि ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि विधायक तुलेश्वर मरकाम का 1 जनवरी, बुधवार को सुबह 8:00 बजे ग्राम मातिन में आगमन हो जाएगा, उन्होंने आगे कहा समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मीडिया के माध्यम से भारी संख्या में विधायक के दौरे के दौरान उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।