April 28, 2025

गोंड़ – गंवार कहने पर बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया गया –



_कोरबा/ कटघोरा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह व्यवस्थाओं को मुस्तैद करने में जुटी हुई है। पूरे छत्तीसगढ़ समेत नगर पालिका परिषद कटघोरा में भी आगामी 11 फरवरी को नगर निकाय चुनाव हेतु के लिए वोट डालें जाएंगे। वहीं कटघोरा नगर स्थित अनुविभागीय अधिकारी सभाकक्ष में आयोजित मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने हेतु बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा सभी को जानकारी दे रहे थे।_

_जिसमें भाजपा, कांग्रेस एवं गोंगपा समेत अन्य दलों के नेता एवं अधिकारियों के मौजूदगी में भाजपा नेता व वार्ड क्रमांक 06 से पार्षद प्रत्याशी पवन अग्रवाल के द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा हमें मत समझाइए गोंड़ – गंवार नहीं हैं जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। उसके बाद से ही मामला जोर पकड़ लिया और गोंगपा नेताओं एवं आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। वहीं घटना के बाद गोंगपा नेताओं एवं समाज प्रमुखों द्वारा कटघोरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है, और घटना की जांच पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।_

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *